![यूपी में सोनभद्र के डीएम पर गिरी गाज, भ्रष्टाचार और चुनाव के दौरान लापरवाही को लेकर हुए सस्पेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/cd232d71b7a03405d33a4b644eb4c820_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
यूपी में सोनभद्र के डीएम पर गिरी गाज, भ्रष्टाचार और चुनाव के दौरान लापरवाही को लेकर हुए सस्पेंड
ABP News
अपर मुख्य सचिव की तरफ से बताया गया है कि, सोनभद्र के डीएम टीके शिबू के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर स्थानीय प्रतिनिधि लगातार शिकायत कर रहे थे.
यूपी के सोनभद्र जिले के डीएम टीके शिबू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. अवैध खनन मामलों में लापरवाही और भ्रष्टाचार के मामले को लेकर डीएम को सस्पेंड कर दिया गया है. अपर मुख्य सचिव की तरफ से जारी एक चिट्ठी में ये जानकारी दी गई. इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर गंभीर लापरवाही बरतने की भी जिक्र किया गया है.
डीएम के खिलाफ पूरी हुई जांचअपर मुख्य सचिव की तरफ से बताया गया है कि, सोनभद्र के डीएम टीके शिबू के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर स्थानीय प्रतिनिधि लगातार शिकायत कर रहे थे. साथ ही उन्होंने जिला बतौर निर्वाचन अधिकारी लापरवाही की, जिसका उदाहरण पोस्टर बैलेट सील न करके सार्वजनिक स्थल पर पाए जाने के कारण मीडिया में वायरल होना था. इस घटना के कारण पूरे जिले में मतदान निरस्त करने जैसे स्थिति पैदा हो गई थी.