![यूपी में वोटरों से सीधे संपर्क के लिए BJP निकालेगी रथयात्राएं, दिल्ली की आज की बैठक में तय होगी रूपरेखा](https://c.ndtvimg.com/2021-05/l63npr78_jp-nadda-bengal-pti-pic_650x400_11_May_21.jpg)
यूपी में वोटरों से सीधे संपर्क के लिए BJP निकालेगी रथयात्राएं, दिल्ली की आज की बैठक में तय होगी रूपरेखा
NDTV India
बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, राधा मोहन सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल आदि मौजूद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले यह चर्चा हो रही है. इस बैठक में सदस्यता अभियान, आगामी राज्यव्यापी यात्रा की तैयारियों आदि मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है.
Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Assembly polls 2022) की तैयारियों को लेकर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP)की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, राधा मोहन सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल आदि मौजूद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले यह चर्चा हो रही है. इस बैठक में सदस्यता अभियान, आगामी राज्यव्यापी यात्रा की तैयारियों आदि मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है.उत्तर प्रदेश में मतदाताओं से सीधे संपर्क के लिए बीजेपी रथयात्राएं निकालेगी. राज्य के चार कोनों से यह एक साथ शुरू करने की योजना है. सभी क्षेत्रों पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल, ब्रज, अवध और बुंदेलखंड तक यह रथयात्राएं जाएंगी.सभी यात्राएं दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू करने की तैयारी हो रही है.योजना है कि हर विधानसभा क्षेत्र तक यात्रा पहुंचे.