यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले 9 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने नौ नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. आयोजन की अंतिम तिथि अभी तय नहीं हुई है.
नई दिल्ली: यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार ताबड़तोड़ उद्घाटन और शिलान्यास की तैयारी में है. पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से 9 मेडिकल कॉलेज शुरू कराने का फैसला हुआ है. इसके साथ ही यूपी में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर अब 48 हो जाएगी. राज्य सरकार चाहती है कि 9 जुलाई को मोदी इसका उद्घाटन करें. पीएमओ से तारीख अभी तय नहीं हुई है. उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी इन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और कर्मचारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी देंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना यूपी के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज तैयार करने की है. राज्य में 75 जिले हैंMore Related News