यूपी में योगी सरकार ने अब तक 6.71 लाख कृषकों से खरीदा 33.77 लाख मीट्रिक टन गेहूं
ABP News
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को भुगतान के मामले में पिछली सरकारों को बहुत पीछे छोड़ दिया है. वहीं अभी तक राज्य सरकार 6.71 लाख कृषकों से 33.77 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद कर चुकी है.
लखनऊः यूपी में कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच सूबे में गेहूं खरीद की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. अब तक खाद्यान्न उत्पादन 624.33 लाख मीट्रिक टन हो चुका है. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि सरकार 6.71 लाख कृषकों से 33.77 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद कर चुकी है, जो गतवर्ष से बहुत अधिक है. आधार आधारित खरीद और पीएफएमएस के माध्यम से 13.05 लाख किसानों को लाभ पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि वर्षा की चेतावनी को देखते हुए सरकार के निर्देश पर सभी क्रय केंद्रों पर रखे गेहूं को विधिवत सुरक्षित करके रखा गया है, जिससे वर्षा के दौरान गेहूं खराब न हो सके.More Related News