यूपी में महिला की साड़ी खींचने के मामले में तत्काल कार्रवाई करे पुलिस: महिला आयोग
ABP News
यूपी के लखीमपुरी खीरी जिले में महिला के साथ बदलसूली के मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. मामले में राज्य की पुलिस से कहा कि इस घटना के आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए.
UP Block Pramukh Chunav: राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान एक महिला के साथ बदलसूली के मामले में राज्य की पुलिस से कहा कि इस घटना के आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सोशल मीडिया में साझा किए गए उस वीडियो पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया है जिसमें दो लोग एक महिला की साड़ी खीचते हुए नजर आ रहे हैं. कार्रवाई की मांग महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेश को बृहस्पतिवार को एक पत्र लिखा और दोनों पुरुषों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अनुंशसा की. आयोग ने कहा कि ट्विटर पर ये वीडियो टैग किए जाने के बाद उसकी ओर से ये कदम उठाया गया.More Related News