
यूपी में बढ़िया है कोरोना मैंनेजमेंट, तो इतना मातम क्यों है?
The Quint
Uttar Pradesh Oxygen Crisis Niti Aayog: यूपी में बढ़िया है कोरोना मैंनेजमेंट, तो इतना मातम क्यों है? UP’s oxygen management is good, so why is this mourning?
‘उत्तर प्रदेश का ऑक्सीजन मैंनेजमेंट बढ़िया है और दूसरे राज्यों को भी इससे सीखना चाहिए’. नीति आयोग ने यूपी के ऑक्सीजन मॉडल की तारीफ में ऐसा ट्वीट किया है. इस ट्वीट पर ढेर से सारे लोगों जवाब में पूछा है कि जरा जमीनी हकीकत जाकर देखिए. ताज्जुब ये है कि एक तरफ बीजेपी सरकार का नीति आयोग ने यूपी की तारीफ कर रहा है कि दूसरी तरफ यूपी के ढेर सारे बीजेपी नेता बदहाली की शिकायत कर रहे हैं.नीति आयोग ने कोविड प्रबंधन के लिए योगी सरकार के मॉडल की तारीफ की है. नीति आयोग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इसे लेकर दो ट्वीट किए हैं. एक ट्वीट में कोरोना मरीजों का पता लगाने और संक्रमण फैलने और रोकने के लिए उन्हें होम आइसोलेट करने के लिए चलाए गए ट्रिपल टी (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट) की सराहना की है तो दूसरे में यूपी के ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट ट्रैकिंग सिस्टम की.नीति आयोग ने कहा,ऑक्सीजन परिवहन और ट्रैकिंग के लिए एक प्रशंसनीय मॉडल. उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन हब स्थापित किए हैं और एक डैशबोर्ड-ऑक्सीट्रैकर विकसित किया है, जिसके माध्यम से वास्तविक समय में टैंकरों को ट्रैक किया जा सकता है. यह ऑक्सीजन के तुरंत और स्मार्ट आवंटन की अनुमति देता है. परिणाम-पहले के 250 मेट्रिक टन के बजाय 1000 मेट्रिक टन O2 उठाया जा रहा है!A laudable model for oxygen transport & tracking! @UPGovt has established oxygen hubs & developed a dashboard -OxyTracker, through which tankers can be tracked in real-time. This allows quick & smart allocation of oxygen.Result-1000MT O2 being lifted instead of 250MT before! pic.twitter.com/FXseTMSU59— NITI Aayog (@NITIAayog) May 13, 2021 9 दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकारआपको बता दें कि नीति आयोग के इस तारीफ वाले ट्वीट से ठीक 9 दिन पहले चार मई को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई न होने के चलते COVID-19 के मरीजों की मौत होना अपराध है और नरसंहार से कम नहीं है. लेकिन अब 9 दिन बाद अचानक से नीति आयोग दूसरे राज्यों को उत्तर प्रदेश से सीखने की नसीहत दे रहा है.बीजेपी सरकार का नीति आयोग सही या बीजेपी के अपने नेता गलतअभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा था कि अगर कोई सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन, बेड या कोरोना से जुड़े ‘अफवाह’ फैलाता हैं तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) और गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए. अब भले ही आम लोग ऑक्सीजन को लेकर न बोल रहे हों,...More Related News