![यूपी में पॉजिटिविटी रेट 22% से घटकर 5% पर आया, तीन जिलों के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/04/27346fdcabffbc6f6321eb00354bdecc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
यूपी में पॉजिटिविटी रेट 22% से घटकर 5% पर आया, तीन जिलों के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश में करोना वायरस की स्थिति और वैक्सीनेशन पर विस्तार से चर्चा की.
नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण संबंधी स्थिति का जायजा लेने के लिए आज तीन जिलों के दौरे पर हैं. सीएम योगी आज सुबह नोएडा पहुंचे. वहां उन्होंने मीडियाकर्मियों के लिए लगाए गए टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया. फिर सेक्टर 16-ए स्थित एनटीपीसी में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित की और कोरोना से संबंधित जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा, "उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों में लगातार कमी हुई है. प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 22 फीसदी तक गया था और आज ये 5 फीसदी से कम है. उत्तर प्रदेश 1.5 करोड़ वैक्सीन प्रदेश के नागरिकों को उपलब्ध करा चुका है. वैक्सीन वेस्टेज 21-22 फीसदी से घटकर 2-3 फीसदी हुआ है."More Related News