![यूपी में पढ़ रहे अफगानी छात्र परिवार को लेकर परेशान, नहीं हो पा रहा संपर्क](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-08%2F786cbfce-70e3-48e0-97df-74ef42d4ef44%2FUntitled_design__54_.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
यूपी में पढ़ रहे अफगानी छात्र परिवार को लेकर परेशान, नहीं हो पा रहा संपर्क
The Quint
Afghanistan Students| वहीं अफगानिस्तान के कुछ छात्र जो भारत में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें अपने परिवारों की सुरक्षा की फिक्र है. Afghanistan captured by Taliban now Students said they are feel safe in India
अफगानिस्तान में तालिबान का एक बार फिर कब्जा हो गया है. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल है, जो लोग वहां फंसे हुए हैं वो किसी भी तरह देश छोड़कर वापस आना चाहते हैं, वहीं अफगानिस्तान के कुछ छात्र जो भारत में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें अपने परिवारों की सुरक्षा की चिंता सता रही है. कुछ छात्र तो ऐसे हैं, जिनका अपने परिवार से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है.क्विंट ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ रहे ऐसे ही कुछ छात्रों से बात की, जिनके अपने अफगानिस्तान में हैं. प्रयागराज में 9 अफगानी छात्रप्रयागराज में शुआट्स डीम्ड यूनिवर्सिटी में रह रहे अफगानिस्तान के छात्र काफी परेशान हैं. वो अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए अब भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं. इस यूनिवर्सिटी में अफगानिस्तान के 9 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. अफगानी छात्र अपने परिवार वालों के साथ ही अफगानिस्तान के हालात को लेकर भी काफी चिंतित हैं. छात्रों का यह भी मानना है कि अफगान की मीडिया तालिबान के दबाव में है और सही जानकारियां सामने नहीं ला रहा है. वहां के राष्ट्रपति के साथ इन छात्रों को जबरदस्त हमदर्दी है. अफगानी छात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी और दूसरे संस्थानों में पढ़ाई के लिए रह रहे हैं.ADVERTISEMENTपरिवारों से नहीं संपर्क नहीं कर पा रहे अफगानी छात्रशुआट्स डीम्ड यूनिवर्सिटी में शफी उल्ला स्टेनिकजई एमटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. नवाजिश रिजाई एग्रोनामी में एमएससी कर रहे हैं, जबकि जाकिर उल्ला फजली इन्वायरमेंटल साइंस में पीएचडी कर रहे हैं. यह तीनों स्टूडेंट 2019 से यहां रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से ये छात्र बेहद परेशान हैं और लगातार अपने परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक किसी का भी कोई संपर्क नहीं हो पाया है. परिवार वालों से संपर्क ना हो पाने की वजह से छात्र मानसिक तनाव में हैं और भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.संस्थान के इंटरनेशनल एजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर प्रोफेसर मोहम्मद इम्तियाज और इंटरनेशनल हॉस्टल के वार्डन मोहम्मद माजिद के ने बताया,'अफगानी छात्रों की लगातार काउंसलिंग की जा रही है. उनका डिप्रेशन दूर करने की कोशिश की जा रही है. उन्हें हर तरीके की मदद मुहैया कराने का भरोसा दिलाया जा रहा है. अफगानी छ...More Related News