
यूपी में पंचायत चुनाव हिंसा को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा का योगी सरकार पर तंज, 'लोकतंत्र का चीरहरण...'
NDTV India
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट में लिखा, पीएम साहब और सीएम साहब इसके लिए भी बधाई दीजिए कियूपी में आपके कार्यकर्ताओं ने कितनी जगह बमबाजी, गोलीबारी, पत्थरबाजी की. कितने लोगों का पर्चा लूटा.कितने पत्रकारों को पीटा. कितनी जगह महिलाओं से बदतमीजी की.कानून व्यवस्था की आंख पर पट्टी बांधकर, लोकतंत्र का चीरहरण चल रहा है.
Uttar Pradesh Violence: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों (UP panchayat chunav violence) से पहले कई स्थानों पर जबरदस्त हिंसा, मारपीट और हंगामा की खबरें इस समय मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं. कई जगह गोलियां और हथगोले भी चले. लखीमपुर खीरी के पसगावान में एक औरत के साथ अभद्रता की गई. हिंसा और हंगामे की इन घटनाओं में ज्यादातर मौकों पर पुलिस 'मूक दर्शक' बनी नजर आई है. सीतापुर में तो पुलिस की मौजूदगी में गोलियां और हथगोले चले, इस दौरान पुलिस वाले खुद अपने आप को बचाते दिखे. कई स्थानों पर बीजेपी समर्थकों पर हिंसा का आरोप लगा है. ज़्यादातर जगहों पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोगों ने उनके ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार को नामांकन नहीं करने दिया और नामांकन के पर्चे फाड़ दिए. हालांकि बीजेपी ने इसका खंडन किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने इस मुद्दे पर ट्वीट करके राज्य की योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार पर तंज कसा है.More Related News