
यूपी में दो महीने बाद आज से खुलेंगे मॉल, सशर्त रेस्तरां भी खुलेंगे, इन जगहों पर लटका रहेगा ताला
NDTV India
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ अनलॉक (UP Unlock) की प्रक्रिया धीरे-धीरे देश के हर राज्य में शुरू है. यूपी में भी दो महीने बाद आज से मॉल खुलेंगे. 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्तरां खोलने की भी इजाज़त मिल गई है, हालांकि सिनेमाघर, जिम और स्विमिंग पुल पर अभी ताला लटका रहेगा.
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ अनलॉक (UP Unlock) की प्रक्रिया धीरे-धीरे देश के हर राज्य में शुरू है. यूपी में भी दो महीने बाद आज से मॉल खुलेंगे. 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्तरां खोलने की भी इजाज़त मिल गई है, हालांकि सिनेमाघर, जिम और स्विमिंग पुल पर अभी ताला लटका रहेगा. इसके साथ ही वीकेंड को छोड़कर रात 9 बजे तक ये व्यावसायिक संस्थान खोले जा सकेंगे. अनलॉक की इस कवायद में पाबंदियां कम करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन गाइडलाइन का पालन करने की शर्त लगाई गई है.More Related News