यूपी में तीन महीने तक फ्री राशन देगी योगी सरकार, 15 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
ABP News
यूपी में गरीब परिवारों को राज्य सरकार तीन महीने तक मुफ्त पांच किलो राशन देगी. मुफ्त राशन की शुरुआत आज से शुरू होगी. इसके अलावा कामगारों को 1-1 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी.
लखनऊ. कोरोना काल में दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाने में असमर्थ लोगों के लिए राहत की खबर है. यूपी की योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है. सरकार अगले तीन महीने तक गरीब परिवारों को फ्री राशन देने जा रही है. पूरे प्रदेश में आज से इसकी शुरुआत होगी. गरीबों को अनाज में प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त राशन दिया जाएगा. मुफ्त राशन में तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जाएगा. इससे प्रदेश की लगभग 15 करोड़ जनसंख्या लाभान्वित होगी. बता दें कि बीते शनिवार को योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया था. योगी ने बैठक के दौरान कहा था कि सरकार समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को हरसम्भव राहत और मदद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.More Related News