
यूपी में जींस पहनने को लेकर 17 साल की लड़की की हत्या का पूरा मामला क्या है?
BBC
एक लड़की जो पढ़-लिखकर पुलिस में जाना चाहती थी उसकी हत्या हो गई. आरोप है की हत्या इसलिए हुई क्योंकि वो जींस पहनना पसंद करती थी.
नेहा पासवान की उम्र 17 साल थी. वह नौवीं कक्षा में जाने वाली थीं. पढ़-लिखकर पुलिस-दरोगा बनना चाहती थीं. लेकिन उनका यह सपना उन्हीं के साथ ख़त्म हो गया. 20 जुलाई को उनका शव उनके घर से करीब 20 किलोमीटर दूर एक पुल पर लटका हुआ मिला. उनकी मां शकुंतला देवी का आरोप है कि दादा-दादी और चाचा-चाची ने नेहा को पीट-पीटकर मार डाला और वो भी सिर्फ़ इसलिए की नेहा जींस पहनना बंद नहीं कर रही थी. मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले के महुआडीह थानाक्षेत्र सवरेजी खर्ग गांव का है. इस गांव में रहने वाले अमरनाथ पासवान दो बेटों और दो बेटियों के पिता हैं. नेहा उनकी तीसरे नंबर की संतान थीं. अमरनाथ पासवान लुधियाना में दिहाड़ी मज़दूरी करते हैं और हादसे के दिन भी वह लुधियाना में ही थे. हादसे की जानकारी मिलने के बाद वह अपने घर पहुंचे हैं. हादसे के दिन क्या हुआ पूछे जाने पर नेहा की मां शकुंतला देवी ने बताया, "नेहा ने सोमवार का व्रत किया था. उसने सुबह पूजा-पाठ किया था. शाम को उसने नहाने के बाद जींस-टॉप पहना और पूजा की. पूजा के समय तो किसी ने कुछ नहीं कहा. लेकिन उसके बाद उसके दादा-दादी और चाचा-चाची ने उसके जींस पहने को लेकर आपत्ति जताई. इस पर नेहा ने कहा कि सरकार ने जींस बनाया है पहनने के लिए. इसलिए मुझे पहनना है, पढ़ना लिखना है और समाज में रहना है."More Related News