यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव नहीं लड़ेगी BSP: मायावती
The Quint
UP Zilla panchayat elections: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगी. We have decided not to contest Zilla panchayat elections in UP: BSP chief Mayawati
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने सोमवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव नहीं लड़ेगी.मायावती ने दावा किया कि ये चुनाव निष्पक्ष नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘’बीएसपी ने इस समय प्रदेश में हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को न लड़ने का निर्णय लिया है. पार्टी के लोगों को निर्देश है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं.’’ ADVERTISEMENTउत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में बीएसपी की सरकार बनी तो ज्यादातर जिला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बीएसपी में शामिल हो जाएंगे.इसके अलावा मायावती ने कहा कि विपक्षी दल अफवाह फैला रहे हैं कि बीएसपी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर सक्रिय नहीं है, जबकि सच्चाई यह है कि वह खुद और पार्टी कार्यकर्ता पिछले साल से ही इन चुनाव की तैयारी में जुटे हैं.(PTI के इनपुट्स समेत)ADVERTISEMENTPublished: 28 Jun 2021, 2:56 PM IST...More Related News