यूपी में चुनाव, 'धर्म' पर राजनीतिक तनाव! मुस्लिम पर्सनल बोर्ड का CAA पर बड़ा प्रस्ताव
AajTak
यूपी के चुनावी मैदान में शाहीन बाग वाली पिच तैयार करने की कोशिश हो रही है. जिन्ना के जिन्न पर जंग की एक पारी खत्म होते ही शाहीन बाग की पिच पर खेला शुरु हो गया है. कृषि कानूनों की वापसी के बाद नागरिकता कानून का सवाल उठ रहा है. बिहार, बंगाल के बाद यूपी में भी मुस्लिमपरस्ती का चैंपियन में लगे ओवैसी ने शाहीन बाग की आत्मा में जान फूंकने का प्रयास किया है. यूपी चुनाव के जरिए पांव जमाने की कोशिश में लगे असदुद्दीन ओवैसी शाहीन बाग वाली सियासी सीरीज के अगुआ हैं तो मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी नागरिकता कानून के खिलाफ खड़ा हो गया है. देखिए ये एपिसोड.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.