"यूपी में गठबंधन से इनकार नहीं" : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिया बड़ा संकेत
NDTV India
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की तैयारियां अभी से जारी हैं. इस क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने आज यूपी चुनाव में गठबंधन को लेकर बड़ा संकेत दिया है.
कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं. यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर प्रियंका गांधी ने पूरी ताकत झोंक दी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन बनाने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हम खुले विचारों वाले हैं. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि चुनाव के लिए अन्य दलों के साथ गठबंधन से इंकार नहीं किया जा सकता.More Related News