![यूपी में कोरोना के 2,967 नए मामले रिपोर्ट हुए, लखनऊ में फिर सबसे ज्यादा मरीज मिले](https://c.ndtvimg.com/2021-04/4d464qro_coronavirus-india-afp-650_650x400_01_April_21.jpg)
यूपी में कोरोना के 2,967 नए मामले रिपोर्ट हुए, लखनऊ में फिर सबसे ज्यादा मरीज मिले
NDTV India
उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना के 14,073 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 940 मामले मिले. वाराणसी में 253, प्रयागराज में 213 और कानपुर में 152 नए मामले सामने आए हैं.
UP Coronavirus Cases: यूपी में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 16 और मरीजों की मौत हो गई जबकि इस दौरान 2,967 नए केस सामने आए हैं. यूपी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब मरने वालों का आंकड़ा 8,836 हो गया है. 2,967 नए मरीजों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6,22,736 तक पहुंच गई है. दिल्ली में भी करीब 4 हजार नए केस सामने आए हैं, हालांकि सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन की संभावना से फिलहाल इनकार किया है.More Related News