यूपी में कांग्रेस ने बड़े दलों से दूरी बनाई, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- सिर्फ छोटे दलों से करेंगे गठबंधन
NDTV India
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन से वस्तुत: इनकार करते हुए कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी केवल छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी और चुनावों के लिए किसी बड़े दल से हाथ मिलाने के बारे में “विचार भी नहीं करेगी.” उन्होंने कहा कि पिछले 32 वर्षों में उत्तर प्रदेश पर शासन करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP), बसपा और सपा की सरकारें लोगों के भरोसे पर खरा उतरने में नाकाम रहीं और कांग्रेस (Congress) राज्य में वापसी करने के लिए तैयार है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन से वस्तुत: इनकार करते हुए कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी केवल छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी और चुनावों के लिए किसी बड़े दल से हाथ मिलाने के बारे में “विचार भी नहीं करेगी.” उन्होंने कहा कि पिछले 32 वर्षों में उत्तर प्रदेश पर शासन करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP), बसपा और सपा की सरकारें लोगों के भरोसे पर खरा उतरने में नाकाम रहीं और कांग्रेस (Congress) राज्य में वापसी करने के लिए तैयार है.More Related News