यूपी में एसपी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी से राजनीति गर्म, राजीव राय ने IT रेड पर कही यह बड़ी बात
ABP News
यूपी में समाजवादी पार्टी नेताओं के ठिकानों पर इनकम टैक्स छापे को लेकर बड़ा खुलासा हुई है. सूत्रों के मुताबिक 200 करोड़ की कर चोरी का पता चला है. आरोपियों के दुबई और बाकी देशों से भी जुड़े हो सकते हैं.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. सबसे बड़ी बात ये कि जितने लोगों के ठिकाने पर छापा पड़ा है. सभी अखिलेश यादव के करीबी हैं. आज 12.30 बजे अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. कल भी उन्होंने छापों को लेकर बीजेपी पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार संस्थाओं के जरिए चुनाव लड़ रही है.
बीजेपी को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा, ''ये जनता का चुनाव है. जहां बीजेपी को हार का डर सता रहा है. इसिलिए आईटी विभाग यूपी आ रहा है. इस पर बीजेपी नेताओं ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा उस पर कार्रवाई होगी.''