यूपी में एंबुलेंस कर्मियों पर सरकार की कार्रवाई से भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- 'ऐसी सरकार से भगवान बचाए'
ABP News
यूपी में बीते दो दिनों से एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इसके चलते मरीज और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा है.
Priyanka Gandhi on UP Government: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एंबुलेंस कर्मियों पर उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, पहले तो सरकार इन पर फूल बरसाने की बात करती थी, अब सरकार कार्रवाई पर उतर आई है. बता दें कि, राज्य में एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर हैं, वहीं, सख्त कदम उठाते हुए यूपी सरकार ने एस्मा लागू कर 500 से ज्यादा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. प्रियंका गांधी ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए सरकार पर सख्त प्रतिक्रिया दी. प्रियंका गांधी ने किया ट्वीटMore Related News