![यूपी में आज से जाम टकराना और महंगा, 10-40 रुपये महंगी हो गई शराब, लगा Covid Cess](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/04/817533-liquor.jpg)
यूपी में आज से जाम टकराना और महंगा, 10-40 रुपये महंगी हो गई शराब, लगा Covid Cess
Zee News
आज से उत्तर प्रदेश में शराब महंगी हो गई है. राज्य सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन करते हुए शराब पर कोविड सेस लगाने का फैसला किया है. ये सेस आज से ही लागू हैं.
लखनऊ: आज से उत्तर प्रदेश में शराब महंगी हो गई है. राज्य सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन करते हुए शराब पर कोविड सेस लगाने का फैसला किया है. ये सेस आज से ही लागू हैं. यूपी सरकार ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लड़ाई के लिए राजस्व बढ़ाने के मकसद से ये सेस लगाया है. कोविड सेस लगने के बाद शराब की कीमतें 10-40 रुपये तक बढ़ जाएंगी. आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन करते हुए शासन ने रेगुलर कैटेगरी की शराब पर 10 रुपये प्रति 90 ml पर विशेष अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क लगा दिया है. इसी तरह प्रीमियम कैटेगरी की शराब पर भी प्रति 90 ml पर 10 रुपये, सुपर प्रीमियर पर प्रति 90 ml पर 20 रुपये, स्कॉच पर प्रति 90 ml पर 30 रुपये और इंपोर्टेड शराब पर भी प्रति 90 ml 40 रुपये अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क लगाया गया है. इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया गया.More Related News