यूपी में आज से कोरोना कर्फ्यू में दी गई और ढील, सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को दिए ये निर्देश
ABP News
सीएम योगी ने कहा कि करोड़ों की आबादी वाला राज्य बेहतर टीम वर्क के कारण महामारी को नियंत्रित कर सकता है. अधिकांश जिले नए कोविड मामलों की रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार से कर्फ्यू में और ढील दिए जाने के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस से गश्त तेज करने और बड़ी संख्या में भीड़ नहीं जमा होने देने को कहा है. छूट के तहत दुकानें सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक खुल सकती हैं. लेकिन शनिवार और रविवार को वीकेंड क्लोजर जारी रहेगा. जिन विभिन्न गतिविधियों की अनुमति दी जा रही है, उनमें नियंत्रण क्षेत्रों के बाहर के बाजार खोलना, सरकारी कार्यालयों में पूर्ण उपस्थिति, 50 प्रतिशत क्षमता वाले भोजनालयों को खोलना और सख्त कोविड प्रोटोकॉल वाले मॉल शामिल हैं. शादियों में अधिकतम 50 लोगों को अनुमति दी जाएगी और परिसर के आकार के आधार पर एक समय में केवल 50 लोगों को ही धार्मिक स्थान पर जाने की अनुमति होगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोविड-19 पर राज्य स्तरीय विशेषज्ञ समिति ने महामारी की संभावित तीसरी लहर पर एक अध्ययन रिपोर्ट तैयार की है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों को विशेषज्ञों के विश्लेषण और सिफारिशों को देखते हुए आवश्यक तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को कोविड के उचित व्यवहार से जोड़ने के लिए जागरूकता बढ़ाई जानी चाहिए.More Related News