यूपी में अब ट्रांसफर-पोस्टिंग की बारी, डीएम-एसपी ही नहीं पंचम तल तक दिखेगा बदलाव?
AajTak
उत्तर प्रदेश की सत्ता में दोबारा से योगी सरकार के गठन के बाद अब बारी नौकरशाही में फेरबदल की है. डीएम से लेकर पुलिस कप्तान तक के किए ट्रांसफर के साथ-साथ पंचमतल यानी मुख्यमंत्री कार्यालय तक के अफसरों में बदलाव दिखेगा. इसके अलावा मंत्रियों के सचिव और विभागों के प्रमुख सचिवों की भी नियुक्तियां होनी हैं, जिसके लिए मंथन जा रही है.
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 गठन के बाद अब ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. सूबे में 12 अप्रैल को जैसे ही विधान परिषद चुनाव की आचार संहिता खत्म होगी, वैसे ही जिलों से लेकर पंचम तल यानी मुख्यमंत्री कार्यालय तक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखा जा सकेगा. सूबे में आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस अफसरों के बड़ी संख्या में तबादले होने हैं, जिसकी रूप रेखा भी तैयार की जा रही और अब बस इंतजार चुनाव आचार सहिंता खत्म होने का है. कहा जा रहा है कि योगी सरकार के निशाने पर पहली फेहरिस्त में वो अधिकारी हैं, जिन्होंने अपनी निष्ठा बदल दी थी.
विधानसभा चुनाव के पहले सूबे के जिन अधिकारियों की निष्ठा बदली थी, ऐसे अधिकारी चिन्हित हैं और उनकी रिपोर्ट भी योगी सरकार के पास है. ब्यूरोक्रेसी में होने वाले बदलाव में लंबे समय से जमे रहे अधिकारी बदले तो जाएंगे ही, लेकिन उन अधिकारियों पर खास नजर होगी जिनकी निष्ठा चुनाव के पहले बदलती नजर आई थी. हालांकि, कई आधिकारी दोबारा से अपनी निष्ठा साबित करने में जुटे हैं, लेकिन डीएम और एसपी को निलंबित कर योगी सरकार पहले ही अपनी मंशा साफ कर चुकी है कि वह निष्ठा बदलने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है.
डीएम और एसपी लेवल पर होंगे तबादले
सूबे की नौकरशाही में फेरबदल के पहले चरण में बड़े स्तर पर फील्ड में तैनात अधिकारियों के तबादले पाइपलाइन में हैं, जिसमें डीएम, एसपी और कमिश्नर के लेवल पर तबादले होंगे. यह बदलाव 12 अप्रैल की रात से लेकर 15 अप्रैल के बीच में हो सकता है. इसके बाद अगले 10 दिनों में सचिव के स्तर पर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की कवायद होनी है, जिसमें कई विभागों के सचिव बदले जा सकते हैं. माना जा रहा है कि एक ही विभाग में तीन साल से अधिक समय से तैनात अफसर हटाए जा सकते हैं.
पंचम तल के अधिकारियों से योगी संतुष्ट
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री के स्तर पर नौकरशाही में फेरबदल की तैयारियां चल रही हैं और साथ ही इस बार पंचम तल यानी कि मुख्यमंत्री कार्यालय में भी बदलाव किए जाने हैं. हालांकि, पंचम तल में तैनात अधिकारियों की परफॉर्मेंस से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संतुष्ट हैं. इसलिए पंचम तल के अधिकारियों के बदलाव में कोई जल्दबाजी नहीं की जा रही है, लेकिन पंचम तल में ज्यादातर अधिकारियों के लंबे समय से जमे होने के चलते फेरबदल होना है. फिलहाल, प्रशासनिक तौर पर जिले स्तर के अधिकारियों और मंत्री-विभागों के सचिव की तैनाती होनी है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.
न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि गौतम अदाणी ने घोटाला किया है और वो बाहर घूम रहे हैं. राहुल के इन आरोपों का बीजेपी ने जवाब दिया और कहा कि राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि झूठ बोलना राहुल गांधी की आदत है.