यूपी: मुरादाबाद में एक निजी संपत्ति पर आयोजित रमज़ान की नमाज़ को बजरंग दल ने बाधित किया
The Wire
उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने रमज़ान के दौरान हो रही नमाज़ के दौरान मौजूद 10 मुसलमानों को नोटिस जारी किया है. साथ ही जिस संपत्ति पर नमाज़ अदा की गई थी, उसके मालिक ज़ाकिर हुसैन को निर्देशित किया गया है कि वहां किसी भी सामूहिक प्रार्थना का आयोजन न किया जाए.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हिंदुत्ववादी संगठन बजरंग दल से जुड़े लोगों द्वारा बीते शनिवार (25 मार्च) को एक निजी गोदाम में रमज़ान की नमाज़ अदा करने के दौरान खलल डालने और विरोध प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है. .@moradabadpolice https://t.co/61aGRjDjIK pic.twitter.com/BPC8O5XxQ4 In UP's Moradabad, members of the Rashtriya Bajrang dal objected to Muslims in Lajpat Nagar area offering Taraweeh at a private property. "We will not late any new tradition come into force," said Rohan Saxena, state president of rashtriya Bajrang Dal. pic.twitter.com/4u5wGJ3NDh
पुलिस ने वहां मौजूद 10 मुसलमानों को सीआरपीसी 107/116 (शांति भंग करने से रोकने के लिए एक निवारक उपाय) के तहत नोटिस जारी किया है और साथ ही एक मुस्लिम परिवार, जिसकी वह संपत्ति है, को निर्देशित किया है कि वहां किसी भी सामूहिक प्रार्थना का आयोजन न करे. — MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) March 27, 2023 — Piyush Rai (@Benarasiyaa) March 27, 2023
पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से यह भी पूछा कि क्षेत्र में ‘शांति भंग करने के लिए’ उन्हें पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना क्यों नहीं देना चाहिए. पुलिस की इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हुई.