
यूपी : मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ अफसर कोरोना संक्रमित, CM योगी ने खुद को किया 'आइसोलेट'
NDTV India
यूपी के सीएम ऑफिस के कुछ अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुद को आइसोलेट करने का निर्णय लिया है. सीएम योगी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.
Corona cases In UP: देश में कोरोना के केसों में रोजाना इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली और यूपी जैसे राज्यों में कोरोना के नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है. यूपी के सीएम ऑफिस के कुछ अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुद को 'आइसोलेट' करने का निर्णय लिया है. सीएम योगी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं.यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने ऐहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारंभ कर रहा हूं.'More Related News