
यूपी : महिला के ऊपर बैठे दरोगा का Video हुआ वायरल, अखिलेश यादव ने साधा निशाना
NDTV India
अखिलेश यादव ने इस तस्वीर को ट्वीट कर लिखा है कि, उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के कृपा पात्र बने कुछ पुलिस कर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है. भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं. घोर निंदनीय. #नहीं_चाहिए_भाजपा.
देहात की पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दारोगा एक महिला के ऊपर दोनों टांगे क्रॉस कर के चढ़ा हुआ है. इस घटना की तस्वीर को ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है. मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने की पुखरायां चौकी का है. यहां पुलिस दुर्गदासपुर गांव में किसी को पकड़ने गई थी, जहां यह सब हुआ. अखिलेश यादव ने इस तस्वीर को ट्वीट कर लिखा है कि, "उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के कृपा पात्र बने कुछ पुलिस कर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है. भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं. घोर निंदनीय. #नहीं_चाहिए_भाजपा."More Related News