
यूपी: ‘मधुबन’ के विरोध में दक्षिणपंथियों ने अभिनेत्री का पुतला कुचला, सारेगामा ने गीत वापस लिया
The Wire
इससे पहले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी थी कि अगर अभिनेत्री सनी लियोनी और संगीतकार साकिब तोशी ने उनके नए गीत ‘मधुबन में राधिका नाचे’ को लेकर माफ़ी नहीं मांगी तो उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
मथुराः दो दक्षिणपंथी हिंदुत्ववादी संगठनों ने अभिनेत्री सनी लियोनी के विवादित गाने को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए उनका पुतला जलाने की कोशिश की. Announcement: 🙏 pic.twitter.com/lOJotcd04p
यह घटना शनिवार को उस समय हुई, जब हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सनी लियोनी के गाने मधुबन का विरोध करते हुए उनका पुतला जलाने की कोशिश की. — Saregama (@saregamaglobal) December 26, 2021
दरअसल यह गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे’ मूल रूप से 1960 की फिल्म ‘कोहिनूर’ के लिए मोहम्मद रफी ने गाया था.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘श्रीकृष्णा सेना संगठन और युवा ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं को मामले में एफआईआर दर्ज होने के आश्वासन के बाद रोका गया.’