
यूपी: मथुरा में डोसा स्टॉल पर सांप्रदायिक हमले के बाद मुस्लिम कामगार को नौकरी छिनने का डर
The Wire
उत्तर प्रदेश के मथुरा की विकास मार्किट में 18 अगस्त को हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम डोसा विक्रेता के स्टॉल में तोड़फोड़ की. हमलावरों का आरोप है कि मुस्लिम होकर डोसा विक्रेता ने दुकान का नाम हिंदू भगवान श्रीनाथ के नाम पर रखा है. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में मथुरा शहर के विकास मार्केट में 18 अगस्त को मुस्लिम डोसा विक्रेता के स्टॉल में तोड़फोड़ करने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के एक दिन बाद पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले में मुख्य आरोपी की पहचान कर ली है. मथुरा (सिटी) के सर्किल ऑफिसर वरुण कुमार ने द वायर को बताया कि पुलिस फिलहाल तोड़फोड़ करने वालों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, ‘हमने आरोपियों को पहचान लिया है और जितनी जल्दी हो सके, उन्हें गिरफ्तार करेंगे.’ हालांकि, उन्होंने मामले में मुख्य संदिग्ध का नाम उजागर करने से इनकार किया, लेकिन देवराज पंडित (प्रकाश शर्मा) नाम के एक हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता ने अपने फेसबुक पेज पर इस घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.More Related News