
यूपी: मंत्री ने कथित पत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल, लखनऊ में कोविड की स्थिति गंभीर
The Wire
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को लिखे एक कथित पत्र में कहा है कि पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध इतिहासकार योगेश प्रवीन को दो घंटे तक एंबुलेंस न मिलना बेहद ही कष्टदायक है. मुख्यमंत्री कार्यालय से अनुरोध करने पर भी एंबुलेंस नहीं मिली. समय से इलाज न मिलने पर उनकी मौत हो गई.
लखनऊ: देश में कोविड-19 की दूसरी लहर जहां तेजी से पैर पसार रही है, वहीं उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार जैसे बड़े राज्यों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और सरकारी तैयारी की पोल खुलती जा रही है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के कारण इतना बुरा हाल है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री भी लखनऊ जिला प्रशासन के अफसरों की सुस्ती पर सवाल उठाने लगे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में न्याय, विधायी एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मंत्री ब्रजेश पाठक ने कथित तौर पर राज्य के अपर मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखकर राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान भी सुविधा पाने से वंचित लोगों की चिंता करने का अनुरोध किया है. लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक पाठक ने कथित तौर पर यह पत्र गोपनीय तौर पर लिखा था, लेकिन वह अब वायरल हो गया जिसके बाद सरकार के इंतजामों पर सवाल उठने लगे हैं.More Related News