
यूपी: मंत्री के बाद भाजपा सांसद ने कोविड की स्थिति पर जताई चिंता, पंचायत चुनाव टालने की मांग
The Wire
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित ज़िलों में लॉकडाउन लगाने की संभावना तलाशने का निर्देश दिया है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
लखनऊ/इलाहाबाद: देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के साथ ही उत्तर प्रदेश में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं और यही कारण है कि एक के बाद एक भाजपा नेता अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने लगे हैं. इसलिए निर्वाचन आयोग को तत्काल संज्ञान में लेकर पंचायत के चुनाव को लखनऊ में निर्धारित मतदान की तिथि से 1 महीना आगे बढ़ा देना चाहिए, जान बचाना जरूरी है चुनाव कराना जरूरी नहीं है।@narendramodi @PMOIndia @AmitShah @ECISVEEP @myogiadityanath @CMOfficeUP @AwasthiAwanishK @ANINewsUP प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 18,021 नए मामले आए हैं। प्रदेश में 95,980 कोरोना के एक्टिव मामले में से 49,163 लोग होम आइसोलेशन में हैं। शेष मरीज चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज करा रहे हैं: ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री अमित मोहन प्रसाद जी@ShishirGoUP pic.twitter.com/ljLw3CFvZn शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने अहमदाबाद से 25,000 Remdesivir की अर्जेंट उपलब्धता के आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में आगामी 15 अप्रैल से होने जा रहे पंचायत चुनाव से दो दिन पहले मंगलवार को लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सांसद कौशल किशोर ने अपील की है कि लखनऊ में पंचायत चुनाव को एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया जाए. — Kaushal Kishore (@mp_kaushal) April 13, 2021 — Government of UP (@UPGovt) April 13, 2021 मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। महाराज जी के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राजकीय वायुयान से आज ही अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘निर्वाचन आयोग से मेरी अपील है लखनऊ में कोविड नियंत्रण से बाहर है, लखनऊ में कई हजार परिवार करोना की चपेट में बुरी तरह बर्बाद हो रहे हैं, श्मशान घाटों पर लाशों के ढेर लगे हुए हैं. चुनाव जरूरी नहीं है लेकिन लोगों की जान बचाना जरूरी है, इसलिए निर्वाचन आयोग को तत्काल संज्ञान में लेकर पंचायत के चुनाव को लखनऊ में निर्धारित मतदान की तिथि से एक महीना आगे बढ़ा देना चाहिए, जान बचाना जरूरी है चुनाव कराना जरूरी नहीं है.’ — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2021 — Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 14, 2021 — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2021More Related News