![यूपी: भाई की नियुक्ति के बाद अब ज़मीन ख़रीद को लेकर विवादों में बेसिक शिक्षा मंत्री](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/05/Satish-Dwivedi-FB-Page.jpg)
यूपी: भाई की नियुक्ति के बाद अब ज़मीन ख़रीद को लेकर विवादों में बेसिक शिक्षा मंत्री
The Wire
राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ईडब्ल्यूएस कोटे से असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर भाई की नियुक्ति संबंधी आरोपों के बाद अब 1.26 करोड़ मूल्य की ज़मीन को 20 लाख रुपये में खरीदने के विवाद में घिर गए हैं. विपक्ष ने उनकी संपत्ति की जांच करवाते हुए उन्हें कैबिनेट से बर्ख़ास्त करने की मांग की है.
गोरखपुर: सिद्धार्थनगर जिले के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में ईडब्ल्यूएस कोटे से भाई के असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के विवाद के बाद अब खुद बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी 1.26 करोड़ मूल्य की जमीन को सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदने के विवाद में घिर गए हैं. मंत्री बनने के बाद उनकी मां के नाम खरीदी गई तीन और जमीन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के अलावा सपा और कांग्रेस नेताओं ने इस मामले को उठाते हुए मंत्री की संपत्ति की जांच कराने और उन्हें मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि सतीश द्विवेदी के भाई अरुण कुमार ने अपनी नियुक्ति पर सवाल उठने के बाद 26 मई को इस्तीफा दे दिया लेकिन इससे मामला शांत नहीं हुआ है. विपक्षी दलों के नेता मंत्री के भाई के ईडब्ल्यूएस के सर्टिफिकेट के साथ-साथ मंत्री और उनके परिजनों द्वारा दो वर्षों में दो करोड़ से अधिक मूल्य की जमीन खरीदने का मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. विपक्षी दलों के नेता सवाल उठा रहे हैं कि आखिर मंत्री को इतने पैसे कहां से मिले, जो उन्होंने करोड़ों की जमीन खरीदी.More Related News