
यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा, अखिलेश यादव का आरोप- सीएम योगी के इशारे पर हो रही गुंडागर्दी
ABP News
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के इशारे पर गुंडागर्दी हो रही है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में बीजेपी के गुंडे सड़कों पर हैं.
Akhilesh Yadav on UP Block Pramukh Chunav 2021: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान लखीमपुर खीरी में महिला से बदसलूकी समेत अन्य जगह हुई हिंसक घटनाओं को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पीड़ित महिला से पार्टी मुख्यालय पर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में बीजेपी के गुंडे सड़कों पर हैं. समाजवादी पार्टी पीड़ित महिला और उनके परिवार साथ है. सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के इशारे पर गुंडागर्दी हो रही है. सपा दफ्तर पहुंची प्रत्याशी और उसकी महिला प्रस्तावक ने बताया कि वो लोग जब नामांकन के लिए पहुंचे तो वहां बीजेपी सांसद रेखा वर्मा के लोगों ने उनसे बदसलूकी की. उनकी साड़ी खींची, पर्स और मोबाइल छीन लिया. महिला प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि उनके कपड़े भी फाड़े गए और पुलिस मूक दर्शक बनी खड़ी रही. सबके सामने सब कुछ हुआ लेकिन कोई पुलिस कर्मी बचाने नहीं आया. पीड़ित महिला प्रत्याशी का आरोप है कि उन्होंने अपना नामांकन तो कर दिया था लेकिन उनका पर्चा भी फाड़ दिया गया.More Related News