![यूपी: बेसिक शिक्षा 2011-22 में होंगे बड़े बदलाव, हर ब्लॉक में बनेंगे मॉडल स्कूल, कार्ययोजना तैयार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/02/18034811/project_Education-Resource-Society.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
यूपी: बेसिक शिक्षा 2011-22 में होंगे बड़े बदलाव, हर ब्लॉक में बनेंगे मॉडल स्कूल, कार्ययोजना तैयार
ABP News
यूपी में बेसिक शिक्षा 2021-22 में बड़े बदलाव की तैयारी है. इसके लिए 11,429.14 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की गई है.
लखनऊ. योगी सरकार यूपी बेसिक शिक्षा 2021-22 में कई बड़े बदलाव करने जा रही है. अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही प्री प्राइमरी शिक्षा का इंतजाम होगा. साथ ही प्रदेश के 901 शैक्षिक ब्लॉक में से प्रत्येक में मॉडल स्कूल स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों और परिषदीय उच्च विद्यालयों में विद्यार्थियों को अंग्रेजी, गणित व विज्ञान को रूचिकर तरीके से समझाने के लिए किट भी मुहैया कराई जाएगी. मुख्य सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन प्रस्तावित योजनाओं को मंजूरी दी गई. कार्ययोजना में बेसिक शिक्षा के लिए 11,429.14 करोड़ रुपये, टीचर एजुकेशन के लिए 183.86 करोड़ रुपये और माध्यमिक शिक्षा के लिए 1,150 करोड़ रुपये के प्रस्ताव शामिल हैं.More Related News