
यूपी: बेनेट विश्वविद्यालय का निर्देश, ‘देशविरोधी गतिविधि’ में शामिल न होने का शपथपत्र दें छात्र
The Wire
टाइम्स समूह के स्वामित्व वाले ग्रेटर नोएडा के बेनेट विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों और उनके अभिभावकों से एक शपथपत्र पर हस्ताक्षर करने को कहा है, जिसमें उन्हें कैंपस के अंदर या बाहर किसी भी प्रकार की 'देशविरोधी' या 'असामाजिक गतिविधि में शामिल होने, उसका समर्थन या प्रचार न करने के लिए कहा गया है. छात्रों को भेजे ईमेल में विश्वविद्यालय ने कहा कि यह क़दम उत्तर प्रदेश सरकार से मिले निर्देशों के तहत उठाया गया है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित टाइम्स समूह के स्वामित्व वाले बेनेट विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों और उनके अभिभावकों से एक शपथ-पथ पर हस्ताक्षर करने को कहा है, जिसमें उनसे विश्वविद्यालय कैंपस के भीतर या बाहर किसी भी प्रकार की ‘देशविरोधी’ या ‘असामाजिक गतिविधि’ में शामिल होने, उसे समर्थन करने या उसका प्रचार न करने के लिए कहा गया है. 1. किसी भी मुद्दे पर किसी भी ऐसी गैर कानूनी गतिविधि का हिस्सा बनना जिससे राज्य या अन्य लोगों के खिलाफ हिंसा भड़क जाए.
स्क्रॉल डॉट इन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शपथपत्र में परिभाषित की गई एक ‘देशविरोधी’ गतिविधि ‘किसी भी गैरकानूनी सभा या प्रदर्शन में भाग लेना’ बताई गई है. 2. भारत के किसी भी क्षेत्रीय हिस्से को लेकर कोई भी गैर कानूनी विचार या कार्य जो राष्ट्र के हितों के खिलाफ हो.
14 मार्च की शाम ईमेल के जरिये छात्रों को भेजे गए शपथपत्र में विश्वविद्यालय ने कहा है कि यह कदम उत्तर प्रदेश सरकार से मिले निर्देशों के तहत उठाया गया है. 3. ऐसी कोई भी गतिविधि जो भारत की सुरक्षा समेत इसकी एकता, अखंडता या संप्रभुता के खिलाफ जाती हो.
ईमेल में लिखा है, ‘राज्य सरकार से मिले दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए आपको एक अतिरिक्त शपथपत्र देने की जरूरत है, जिस पर आपके और आपके अभिभावकों के हस्ताक्षर हों.’ 4. कोई भी ऐसी गैरकानूनी गतिविधि, जिसका उद्देश्य या वह ऐसी योजना का हिस्सा हो जिसका उद्देश्य बलपूर्वक सरकार को उखाड़ फेंकना है, आंतरिक अशांति पैदा करना या सार्वजिक सेवाओं को बाधित करना है और क्षेत्रीय समूहों या जातियों या समुदायों के बीच शांति, सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था, सद्भाव को नुकसान पहुंचाना है.