
यूपी: बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का निधन, स्मृति ईरानी ने जताया शोक
ABP News
यूपी की संत कबीरनगर सीट से बीजेपी के पूर्व सासंद शरद त्रिपाठी का निधन हो गया है. शरद त्रिपाठी ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली.
Sharad Tripathi Death: बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद शरद त्रिपाठी का निधन हो गया है. संत कबीरनगर से पूर्व सांसद ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. शरद त्रिपाठी लंबे समय से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे. काफी समय से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. शरद त्रिपाठी के निधन के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है. स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा, "मैं निशब्द हूं. ऐसा लगता अभी बोल उठेगा शरद ‘चल दीदी क्षेत्र में कार्यक्रम करना है’. चला गया , प्रभु की यही इच्छा थी. ईश्वर शरद त्रिपाठी जी की आत्मा को शांति दें, अपने श्री चरणों में स्थान दें."More Related News