
यूपी: बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडई, एबीपी के पत्रकार को बंधक बनाकर पीटा, कैमरा भी छीना
ABP News
कन्नौज के सौरिख विकास खंड में एबीपी के पत्रकार को बुरी तरह पीटा गया है. पत्रकार नित्य मिश्रा ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन की कवरेज कर रहे थे.
कन्नौज. यूपी के कन्नौज जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडई देखने को मिली है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एबीपी के पत्रकार के साथ बदसलूकी की है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एबीपी के पत्रकार को पहले बंधक बनाया और फिर उनके साथ मारपीट भी की. इतना ही नहीं, कार्यकर्ताओं ने पत्रकार का कैमरा भी छीन लिया. पत्रकार नित्य मिश्रा पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वो सौरिख विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की कवरेज कर रहे थे. हैरानी की बात है कि ये सब पुलिस के सामने हुआ है. पुलिस ये सब मूकदर्शक बनकर देखती रही. पत्रकार ने बताया की बीजेपी कार्यकर्ता ने उनकी आईडी भी तोड़ दी. पत्रकार नित्य मिश्रा ने बताया कि बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी वहां पर मौजूद थे.More Related News