यूपी: बीएचयू छात्रा से छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप में छात्रों का प्रदर्शन जारी, एक गिरफ़्तार
The Wire
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी परिसर का मामला. छात्रा का आरोप है कि वे 16 अगस्त की शाम को अपने एक दोस्त के साथ यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस के चौराहे के पास खाना खा रही थी कि तभी नशे में धुत्त तीन लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की. छात्रा का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.
लखनऊः वाराणसी में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) की एक छात्रा से कथित छेड़छाड़ के चौथे दिन बाद शनिवार को छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएचयू कैंपस में 16 अगस्त की रात बीएचयू के ही एक छात्र और दो अज्ञात लोगों ने छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी. 22 वर्षीया छात्रा ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (स्त्री का शीलभंग करना), 323 (जानबूझकर हानि पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमानित करना) के तहत एफआईआर दर्ज कराई. छात्रा की शिकायत के मुताबिक, ’16 अगस्त की शाम को वे अपने एक दोस्त के साथ यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस के चौराहे के पास खाना खा रही थी कि तभी नशे में धुत्त तीन लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उनसे और उनके दोस्त के साथ मारपीट भी की.’More Related News