'यूपी-बिहार-दिल्ली के भैया' पर बोले चन्नी- तोड़ मरोड़ कर पेश किया बयान, प्रवासियों से नाखून-मास का रिश्ता
AajTak
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक चुनावी जनसभा में प्रियंका गांधी को आधी पंजाबन बताया. सीएम चन्नी ने कहा कि प्रियंका गांधी आधी पंजाबन हैं. पंजाब की बहू हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये जो यूपी, बिहार और दिल्ली के भैया आ गए हैं, इनको घुसने मत देना. सीएम चन्नी के इस बयान पर अब सियासत तेज हो गई है.
'ये जो यूपी, बिहार और दिल्ली के भैया आ गए हैं, इनको घुसने मत देना.' पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के इस बयान पर सियासत गर्म है. विरोधी पार्टी के नेता जहां एक ओर जमकर चन्नी पर निशाना साध रहे हैं. वहीं अब इस बयान पर चन्नी का भी बयान सामने आया है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.