यूपी: बसपा के टिकट पर उतरे अमनमणि त्रिपाठी के ख़िलाफ़ क्यों हैं दो महिलाएं
The Wire
बसपा ने महराजगंज की नौतनवा सीट से अमनमणि त्रिपाठी को टिकट दिया है. उन पर उनकी पत्नी सारा की हत्या का आरोप है, जिसमें वे ज़मानत पर बाहर हैं. अमनमणि के माता-पिता साल 2003 के बहुचर्चित मधुमिता हत्याकांड में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे हैं. सारा की मां सीमा और मधुमिता की बहन निधि अमनमणि को टिकट देने का विरोध कर रही हैं.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से दो महिलाएं विभिन्न राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर और उनके कार्यालय जाकर गुहार लगा रही थीं कि नौतनवा विधायक और एक हत्या के आरोपी अमनमणि त्रिपाठी को टिकट नहीं दिया जाए.
हालांकि, इसी बीच गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अमनमणि त्रिपाठी को महराजगंज के नौतनवा से टिकट दे दिया. त्रिपाठी ने इसी सीट से 2017 में निर्दलीय के रूप में जीत दर्ज की थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिपाठी का विरोध कर रही ये महिलाएं निधि शुक्ला (34) और सीमा सिंह (65) हैं. उन्हें टिकट मिलने को ये दोनों न्याय के लिए उनकी लड़ाई के लिए एक और झटके के तौर पर देख रही हैं.
मालूम हो कि त्रिपाठी पर 2015 में अपनी पत्नी सारा की हत्या का आरोप लगा था. इस मामले में त्रिपाठी जमानत पर बाहर हैं. सारा, सीमा सिंह की बेटी थीं. वहीं, त्रिपाठी के माता-पिता अमरमणि और मधुमणि त्रिपाठी 2003 में निधि की बड़ी बहन मधुमिता शुक्ला की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.