
यूपी: पुलिस ने राजकीय बालिका गृह से गायब 12 बालिकाओं को दो घंटे में किया बरामद, 6 कर्मचारी निलंबित
ABP News
बलिया के राजकीय बालिका गृह से गायब हुई 12 बालिकाओं को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने सभी बालिकाओं को दो घंटे में ही बरामद कर लिया.
बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के निधरिया गांव में स्थित राजकीय बालिका गृह से गायब सभी 12 बालिकाओं को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने सिर्फ दो घंटे में ही सभी बालिकाओं को बरामद कर लिया है. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने पर 6 कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं. 20 जुलाई की रात गायब हुई थीं बालिकाएंजिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज ने गुरुवार को बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के निधरिया गांव में स्थित राजकीय बालिका गृह से 20 जुलाई की देर रात 12 बालिकाएं गायब हो गईं थी. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के दो घंटे के अंदर ही 12 बालिकाओं को सकुशल बरामद कर लिया.More Related News