![यूपी पुलिस द्वारा पूर्व सैन्यकर्मी की प्रताड़ना का मामलाः हाईकोर्ट ने डीजीपी से जवाब मांगा](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/06/Covid-lockdown-Unlock-1-PTI-2.jpg)
यूपी पुलिस द्वारा पूर्व सैन्यकर्मी की प्रताड़ना का मामलाः हाईकोर्ट ने डीजीपी से जवाब मांगा
The Wire
एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पीलीभीत ज़िले के पुलिसकर्मियों पर उन्हें और उनके परिवार से मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी ने पुलिसकर्मियों पर उन्हें अपमानित करने और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने के इरादे से उनके निजी अंग में डंडा डालकर उन्हें प्रताड़ित कर सभी हदें पार करने का आरोप लगाया है.
लखनऊः इलाहाबाद हाईकोर्ट का कहना है कि पुलिस अधिकारियों पर प्रताड़ना और उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक पूर्व सैन्यकर्मी की याचिका से प्रथमदृष्या खेदजनक स्थिति और पुलिस अत्याचार का पता चलता है. जस्टिस सूर्या प्रकाश केसरवानी और जस्टिस गौतम चौधरी की पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा, ‘यह मामला गंभीर है और अदालत को इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है.’ अदालत ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को जवाबी हलफनामा दायर करने और यह उल्लेख करने का निर्देश दिया कि क्या इस मामले में कोई कार्रवाई की गई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 41 वर्षीय एक पूर्व सैन्य अधिकारी रेशम सिंह की याचिका पर अदालत ने सुनवाई कर यह निर्देश दिया.More Related News