यूपी पुलिस की हिरासत में प्रियंका गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा- 'हिम्मत तेरा नाम प्रियंका'
ABP News
कांग्रेस ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तत्काल रिहाई की मांग की है, जिन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने कथित तौर पर लखीमपुर खीरी जाते समय हरगांव इलाके में हिरासत में लिया था,
3 अक्टूबर की रात कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी में घुसने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. वहीं जब यूपी पुलिस ने कांग्रेस नेता को हिरासत में लेने की कोशिश की थी तो उन्होंने अधिकारियों को धमकी दी कि वह उनके खिलाफ छेड़छाड़ और अपहरण का मामला दर्ज करेगी. इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इधर प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सुबह तड़के गिरफ्तार किए जाने के दौरान उन्हें धक्का दिया गया और उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें कोई कागजात भी नहीं दिखाया गया.वहीं कांग्रेस ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तत्काल रिहाई की मांग की है, जिन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने कथित तौर पर लखीमपुर खीरी जाते समय हरगांव इलाके में हिरासत में लिया था, जहां रविवार को 4 किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.