यूपी: पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोपी कश्मीरी छात्रों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल
The Wire
पिछले साल अक्टूबर में टी-20 विश्व कप क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की हार हो गई थी. आरोप है कि आगरा के राजा बलवंत सिंह मैनेजमेंट टेक्निकल कैंपस में पढ़ रहे तीनों कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाज़ी की थी. उनके ख़िलाफ़ राष्ट्रद्रोह, साइबर आतंकवाद और सामाजिक द्वेष फैलाने की धाराओं में मुक़दमा दर्ज हुआ था. तब से वे जेल में बंद हैं.
आगरा: पिछले वर्ष 24 अक्टूबर को टी-20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर कथित रूप से जश्न मनाने को लेकर तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ आगरा की एक अदालत में बीते मंगलवार को आरोप-पत्र (Chagesheet) दाखिल कर दिया गया.
सीओ लोहामंडी अर्चना सिंह के अनुसार, तीनों आरोपी छात्रों के खिलाफ आरोप-पत्र अदालत में दाखिल किया गया. उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह, साइबर आतंकवाद और सामाजिक द्वेष फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था.
पुलिस के अनुसार, विगत वर्ष अक्टूबर में दुबई में टी-20 विश्व कप क्रिकेट मैच हुआ था. उसके अंतर्गत 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था, जिसमें भारत हार गया था. पाकिस्तान की जीत पर आरबीएस मैनेजमेंट टेक्निकल कैंपस में पढ़ने वाले तीन कश्मीरी छात्रों की चैटिंग एवं वॉट्सऐप स्टेट्स सोशल मीडिया में वायरल हुई थी. उसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें निलंबित कर दिया था.
तीनों छात्रों की पहचान बड़गाम के चेकपोरा चदूरा निवासी मोहम्मद यूसुफ पॉल के पुत्र अर्शद यूसुफ (21 वर्ष), बड़गाम के दूनीवारी निवासी मोहम्मद अल्ताफ के बेटे इनायत अल्ताफ शेख और बांदीपोरा जिले के शाहगुंड के शौकत अहमद गनी के रूप में हुई है.