यूपी पर बीजेपी का मंथन, बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह तैयार करेंगे चुनावी रोडमैप
ABP News
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी हाईकमान लगातार नजर बनाए हुए है. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई से हर महीने यूपी के दौरे पर आ सकते हैं.
लखनऊ: यूपी में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियों को और धार देना शुरू कर दिया है. मिशन 2022 को लेकर बीजेपी अभी से संजीदा है. इसके लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती है. इसीलिए राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दोबारा राजधानी लखनऊ पहुंचकर संगठन और सरकार के साथ मिलकर चुनावी रोडमैप तैयार कर रहे हैं. जून की शुरूआत में दो दिन सरकार और संगठन के कामकाज की रिपोर्ट लेकर दिशा-निर्देश देकर गए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के साथ राजधानी पहुंचे हैं. संगठन पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठकें प्रस्तावित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रीय नेताओं के संभावित दौरों को लेकर भी रूपरेखा बनाई जा सकती है. विधानसभा सभा चुनाव 2022 भले ही पांच राज्यों में हो लेकिन यूपी नाक का सवाल बना हुआ है. यही कारण है कि बीजेपी हाईकमान लगातार इस पर नजर बनाए हुए है. पहली रिपोर्ट का नतीजा सबको देखने को मिला कि लखनऊ से दिल्ली तक एक्सरसाइज का दौर चला और प्रधानमंत्री मोदी के करीबी एके शर्मा को यूपी बीजेपी संगठन में जगह देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया गया. अब 2022 के हिसाब से राजनीतिक लाभ को देखते हुए निर्णय हो सकते हैं. इसके साथ ही संगठन की कार्ययोजनाओं पर भी मुहर लगेगी.More Related News