![यूपी: पत्नी पर अश्लील फब्तियां करते थे साथी, अध्यापक ने कर ली आत्महत्या](https://c.ndtvimg.com/2018-12/rpdud6_suicide-generic_625x300_06_December_18.jpg)
यूपी: पत्नी पर अश्लील फब्तियां करते थे साथी, अध्यापक ने कर ली आत्महत्या
NDTV India
अध्यापक नीरज ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखकर स्वयं सोशल मीडिया पर उसे पोस्ट कर दिया था.सुसाइड नोट में उसने अपने तीन साथी शिक्षकों व एक शिक्षिका के पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पत्नी के साथ कथित छेड़खानी और अश्लील फब्तियों से परेशान एक अध्यापक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर कैसरगंज थाने में चार लोगों के खिलाफ अश्लीलता, आत्महत्या के लिए उकसाने, जानमाल की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.More Related News