![यूपी पंचायत चुनाव 2021: तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 20 जिलों में 2.72 लाख से अधिक उम्मीदवारों की तकदीर का होगा फैसला](https://c.ndtvimg.com/2018-12/91iupng_election-generic-afp-650_625x300_07_December_18.jpg)
यूपी पंचायत चुनाव 2021: तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 20 जिलों में 2.72 लाख से अधिक उम्मीदवारों की तकदीर का होगा फैसला
NDTV India
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान में 20 जिलों में 2.72 लाख से अधिक उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला होगा और इस दौरान कुल 49,789 मतदान केंद्रों पर 3,05,71,613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. तीसरे चरण में 73,663 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं और जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम सभा सदस्य के पदों की 2.14 लाख सीटें हैं.
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान में 20 जिलों में 2.72 लाख से अधिक उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला होगा और इस दौरान कुल 49,789 मतदान केंद्रों पर 3,05,71,613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. तीसरे चरण में 73,663 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं और जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम सभा सदस्य के पदों की 2.14 लाख सीटें हैं.More Related News