
यूपी: पंचायत चुनाव हिंसा के आरोपी को भाजपा युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया
The Wire
बीते जुलाई में प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कम से कम 18 ज़िलों से हिंसा की सूचना मिली थी और इटावा में बरहपुरा ब्लॉक में पथराव और गोलीबारी हुई थी. इस दौरान भाजपा नेता विवेक चौधरी पर फायरिंग व इटावा के एसपी सिटी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा था. उन्हें अब भाजयुमो का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के इटावा में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हिंसा के आरोपी को भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का जिला प्रमुख नियुक्त किया है. @bjp4kanpurzone @BJP4Kashi के सभी नवनियुक्त @bjym4up के सभी जिला अध्यक्षों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं#bjym #bjym4up pic.twitter.com/1eVkOmZd6T इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इटावा के बरहपुरा ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मतदान के दौरान पुलिस पर फायरिंग और इटावा एसपी को थप्पड़ मारने के आरोपी विवेक चौधरी उर्फ संजू चौधरी (35) को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. — Bhartiya Janata Party Etawah (@bjp4etw) August 28, 2021 इस मामले में आरोपी के खिलाफ 10 जुलाई को मामला दर्ज कराया गया था. भाजपा जिला के अध्यक्ष संजीव राजपूत ने रविवार को कहा कि विवेक चौधरी उर्फ संजू को पद पर नियुक्त किया गया है.More Related News