
यूपी: पंचायत चुनाव में बांटी गई शराब पीने से दो लोगों की मौत, एक की आंख की रोशनी गई
The Wire
उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले के तिगुलापुर गांव का मामला. गांव के एक परिवार का कहना है कि पंचायत चुनाव में बांटी गई शराब से उनके यहां भी एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं प्रतापगढ़ ज़िले में बीते 30 मार्च के बाद से कथित तौर पर ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है.
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के मूसाझाग थाना इलाके के एक गांव में पंचायत चुनाव में कथित तौर पर मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटी गई शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शुक्रवार को बताया, ‘पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए ग्राम प्रधान के संभावित उम्मीदवारों ने होली के मौके पर शराब का वितरण किया था. इस शराब के सेवन के कारण संजय सिंह (30 वर्ष) और प्रेमदास (45 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि अमर सिंह नामक एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई.’ एसएसपी ने बताया कि शराब पीने से बीमार कुछ व्यक्तियों को बृहस्पतिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें देर रात संजय सिंह और प्रेमदास की मौत हो गई. बाकी का उपचार चल रहा है. शर्मा ने बताया कि इस मामले में प्रधान पद के दो संभावित उम्मीदवारों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.More Related News