यूपी पंचायत चुनाव ड्यूटी में हुए संक्रमण से हज़ार से ज़्यादा सरकारी कर्मियों की मौत: कर्मचारी परिषद
The Wire
उत्तर प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संघों द्वारा पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान हुए कोविड संक्रमण से जान गंवाने के बाद वाले कर्मचारियों की सूची जारी करने के बाद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी ऐसी ही लिस्ट जारी करते हुए पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि और आश्रितों की नौकरी देने की मांग की है.
गोरखपुर: प्राथमिक शिक्षक संघ और माध्यमिक शिक्षक संघ के बाद अब राज्य कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कहा कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी करते हुए एक हजार से अधिक कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई हैं. परिषद ने कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए 518 कर्मचारियों की सूची जारी करते हुए कहा कि अंतिम सूची तैयार कि जा रही है. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर हरि किशेर तिवारी और महामंत्री शिव बरन सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को 23 मई को पत्र लिखकर सभी कर्मियों के परिजनों को एक करोड़ की अनुग्रह राशि, आश्रितों की नौकरी, इलाज में खर्च हुए धनराशि का भुगतान की मांग की है. इस पत्र में पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए 518 राज्य कर्मचारियों की सूची है. यह सूची मंडलवार और विभागवार बनाई गई है. इसी सूची के अनुसार आगरा में 35, वाराणसी मंडल में 25, गोरखपुर में 32, झांसी और अयोध्या में 17-17, इलाहाबाद में 40, आजमगढ़ में 27, सहरानपुर में आठ, विध्यांचल में 13, अलीगढ़ में 16, मेरठ में 49, देवीपाटन में 23, लखनऊ में 76, चित्रकूट में 13, मुरादाबाद में 28, बरेली में 33 और कानपुर मंडल में 43 कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है.More Related News