![यूपी: पंचायत चुनाव ड्यूटी में संक्रमण से माध्यमिक विद्यालयों के चार सौ से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों की जान गई](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/05/UP-Panchayat-Polls-PTI-1.jpg)
यूपी: पंचायत चुनाव ड्यूटी में संक्रमण से माध्यमिक विद्यालयों के चार सौ से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों की जान गई
The Wire
विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता और एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी और एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि पंचायत चुनाव में 50 हज़ार से अधिक माध्यमिक शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगी, जिनमें से अब तक 425 कोविड संक्रमण से जान गंवा चुके हैं.
गोरखपुर: पंचायत चुनाव में ड्यूटी के कारण कोविड-19 संक्रमण से माध्यमिक विद्यालयों के 425 शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भी मौत हुई है. दो शिक्षक विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि निर्वाचन आयोग की अदूरदर्शिता के कारण बड़ी संख्या में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक, प्रधानाचार्य और शिक्षणेत्तर कर्मिचारी पंचायत चुनाव की ड्यूटी करते हुए संक्रमित हुए और उनकी मौत हुई. दोनों शिक्षक विधायकों ने सरकार से मृत शिक्षकों के परिजनों को तत्काल अनुग्रह राशि और आश्रितों को नौकरी देने की मांग की है. विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता और एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी और एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने यह पत्र 19 मई को मुख्यमंत्री को लिखा है.More Related News