
यूपी: पंचायत चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम के बयान पर सियासत तेज, विपक्ष ने किया हमला
ABP News
कांग्रेस और सपा ने पंचायत चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम की ओर से दिये बयान पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि इस बार चुनाव मे सरकार ने डाके डाले, सदस्यों का अपहरण कराया.
लखनऊ. पंचायत चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तरफ से दिए एक बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है. विपक्षी दलों ने इसको लेकर सरकार पर हमला बोला है. दरअसल, प्रयागराज में जिला पंचायत अध्यक्षों व सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि वो पूरा जोर लगाएंगे की अगले चुनाव में जनता ही जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुने. डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद सियासी हलचल और विपक्ष की बयानबाजी शुरू हो गयी है. विपक्ष का हमलाकांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम को पंचायती राज एक्ट के अध्ययन करना चाहिए. उसकी बहुत सी धाराएं लागू नहीं होती. उनको लागू करें तो बेहतर होगा. दीपक सिंह ने आरोप लगाया कि इस बार चुनाव मे सरकार ने डाके डाले, सदस्यों का अपहरण कराया.More Related News